MP Board Notes
Home> Class-10> हिंदी >Q 704

Que : 704. भगत की पुत्रवधू उन्हें अकेले क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी ?
Answer:

जब भगत के बेटे की आकस्मिक मृत्यु हो गई तब बालगोबिन भगत ने अपनी पुत्रवधू को उसके भाई के साथ भिजवा दिया और उसकी दूसरी शादी करने का आदेश दिया। पर उनकी पुत्रवधू भगत को अकेले छोड़कर नहीं जाना चाहती थी।
इसका कारण यह था कि उसके जाने के बाद उनके लिए बुढ़ापे में भोजन बनानेवाला कोई नहीं था। उनके बीमार पड़ने पर उन्हें चुल्लू भर पानी भी देनेवाला कोई नहीं था। वह उन्हीं के चरणों में रहकर अपना वैधव्य काट देने को तैयार थी।