| Home> Class-10> हिंदी >Q 713 |
|---|
Que : 713. वाच्य की परिभाषा एवं वाच्य के प्रकार लिखिए । |
Answer: 'वाच्य' का शाब्दिक अर्थ है- 'बोलने का विषय' क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है। दूसरे शब्दों में:- क्रिया के जिस रूपान्तर से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं। वाच्य के भेद – (1) कर्तृवाच्य (2) कर्मवाच्य (3) भाववाच्य |