Que : 682. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(i) HCF (a, b) x LCM (a, b) = a X b है।
(ii) समीकरण x + y = 8 में यदि x = 3 तब y = 5 होगा ।
(iii) एक बहुपद जिसकी घात 3 है, वह त्रिघात बहुपद कहलाता है ।
(iv) यदि प्रथम पद a एवं सार्व अन्तर d हो तब nवाँ पद a + (n - 1) d होगा ।
(v) प्रत्येक वर्ग समरूप होते हैं ।
(vi) एक रेखा जो वृत्त को दो बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती है वह छेदक रेखा कहलाती है।
(vii) त्रिज्या r वाले वृत्त का क्षेत्रफल का सूत्र = πr2 है ।
Answer: