| Home> Class-10> विज्ञान >Q 620 |
|---|
Que : 620. एक वाक्य में उत्तर लिखिए : (i) अम्लीय विलयन के pH का मान लिखिए । (ii) दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को क्या कहते हैं ? (iii) दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को क्या कहते हैं ? (iv) रजोधर्म की अवधि कितने दिन की होती है ? (v) अनुवांशिकी के जनक का नाम लिखिये । (vi) लेंस सूत्र लिखिये । (vii) विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है ? (viii) चुम्बक के कितने ध्रुव होते हैं ? |
Answer: (i) 7 से कम (ii) मिश्र धातु (iii) सिनेप्स (iv) 2 से 8 दिन (v) ग्रेगर जॉन मेंडल (vi) 1/F=1/V-1/U (vii) विद्युत परिपथ एक ऐसा मार्ग है जिसमें विद्युतधारा को एकांक समय में किसी विशेष क्षेत्र से प्रवाहित समावेश के परिमाण द्वारा व्यक्त किया जाता है। (viii) (N व S) |