MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 622

Que : 622. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं ?
Answer:

उत्तर : श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया दो कारणों से कहा जाता है-
(i) क्योंकि ग्लूकोज हमारी कोशिकाओं में उपस्थित ऑक्सीजन से संयोग कर CO2 और जल बनाता है
(ii) इस अभिक्रिया में ऊष्मा ऊर्जा निर्मुक्त होती है। अभिक्रिया इस प्रकार होती है-
C6H12O6(aq) + 6O2 (aq) → 6CO2 (aq) +6H2O (l) + ऊष्मा ऊर्जा