MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 645

Que : 645. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई तीन गुण लिखिए ।
Answer:

चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुण-

(1) चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ चिकने बन्द वक्र होते हैं जो परस्पर कभी प्रतिच्छेद नहीं करते।

(2) ये रेखाएँ चुम्बक के बाहर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर तथा चुम्बक के अन्दर दक्षिणी ध्रव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती है।

(3) अधिक प्रबलता वाले चुम्बकीय क्षेत्र में ये क्षेत्र रेखाएँ पास-पास तथा कम प्रबलता वाले क्षेत्र में दूर-दूर होती हैं।