MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 651

Que : 651. साबुन एवं अपमार्जक में अंतर लिखिए । (कोई चार)
Answer:
साबुन (Soap) अपमार्जक (Deterent)
(1) साबुन लंबी श्रृंखला वाले वसा अम्लों का सोडियम लवण होता है।

(2) साबुन कठोर जल के साथ झाग उत्पन्न नहीं करता।

(3) साबुन को वनस्पति तेल या जंतु वसा से बनाया जाता है।

(4) साबुन जल प्रदूषण नहीं फैलाता।

(1) संश्लिष्ट अपमार्जक, लंबी श्रृंखला वाले बेंजीन लवण होता है। सल्फोनिक अम्ल का सोडियम लवणया लंबी श्रेणी वाले एल्काइल हाइड्रोजन सल्फेट का सोडियम लवण होता है।

(2) अपमार्जक कठोर जल के साथ भी झाग उत्पन्न करता है।

(3) संश्लिष्ट अपमार्जक कोयले तथा पेट्रोलियम के हाइड्रोकार्बन से बनते हैं।

(4) अपमार्जक जल प्रदूषण फैलाता है।