MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 655

Que : 655. अवतल दर्पणों के कोई दो उपयोग लिखिए ।
Answer:

अवतल दर्पण के उपयोग -

(1) परवलयाकार अवतल दर्पण को टॉर्च, सर्चलाइट तथा वाहनों के अग्रदीपों में शक्तिशाली समान्तर किरण पुंज प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं।

(2) नाक, कान, गला, दाँत एवं आँख का परीक्षण करने के लिए चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त किये जाते हैं।