Que : 552. एम्नियोसेन्टेसिस परिभाषित करिये ।
Answer:
एम्नियोसेण्टेसिस भ्रूण परीक्षण की एक तकनीक है जिसमें सर्जिकल सुई द्वारा मादा के गर्भाशय से एम्नियोटिक द्रव को शरीर से बाहर निकाला जाता है और एम्नियोटिक द्रव में उपस्थित फोयटस कोशा का संवर्धन किया जाता है और इसका गुणसूत्रीय परीक्षण करके निम्न बातों का पता लगाया जाता है
(1) गुणसूत्रीय असामान्यता
जैसे—डॉउन सिण्ड्रोम, फिलोडेल्फिया सिण्ड्रोम एवं एडवर्ड सिण्ड्रोम ।
(2) उपापचयी अनियमितताएँ
जैसे—PKU, क्रिटेनिज्म, एल्केप्टोन्यूरिया
(3) लिंग भ्रूण के परीक्षण में इसका उपयोग किया जाता है।