Que : 348. कुमुद, सुमुद तथा कीर्ति ने 1-4-2016 को साझेदारी प्रारंभ की। उनका लाभालाभ अनुपात क्रमशः 4:3:3 है । कुमुद ने व्यक्तिगत रूप से कीर्ति को गरंटी दी है कि पूंजी पर 5% वार्षिक ब्याज लगाने के बाद उसका लाभ का भाग 40.000 रु. से कम किसी भी वर्ष में नहीं होगा । उनकी पूंजी क्रमशः 3.00.000 रु., 2.00.000 रु. और 1.50.000 रु. थो । 31 मार्च, 2017 को समाप्त होने वाले वर्ष का लाभ 1.60.000 रू. था । लाभ-हानि नियोजन खाता बनाइये ।
Answer: