MP Board Notes
Home> Class-10> हिंदी >Q 707

Que : 707. रानी एलिजाबेथ के दरजी की परेशानी का कारण क्या था ?
Answer:

रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का कारण रानी की वेशभूषा थी दर्जी यह सोच कर परेशान हो रहा था कि भारत पाकिस्तान और नेपाल यात्रा के समय रानी किस अवसर पर क्या पहनेंगी दर्जी की परेशानी तर्कसंगत थी यह इसलिए क्योंकि इस यात्रा पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही थी अर्थात उनके कपड़ों का उनकी मर्यादा के अनुकूल होना जरूरी था रानी की वेशभूषा तैयार करने में उससे कोई चूक हो जाती तो उसे रानी के क्रोध का सामना करना पड़ता|