MP Board Notes
Home> Class-10> हिंदी >Q 708

Que : 708. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।


(i) नौ दो ग्यारह होना

(ii) आँखों का तारा
 

Answer:

(i) नौ दो ग्यारह होना

अर्थ – भाग जाना

वाक्य प्रयोग – पुलिस के आने कि सुचना मिलते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गये|

(ii) आँखों का तारा

अर्थ  - आत्यधिक प्रिय

वाक्य प्रयोग – श्रवण कुमार अपनी माता-पिता की आँखों के तारे थे|