MP Board Notes
Home> Class-10> हिंदी >Q 715

Que : 715. निम्नांकित अपठित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

कल हमारी कुटिया में बिन पूछे

तूफान दाखिल हो जाते थे

आज हमारे घरों में बिन दरवाजा खटखटाए

जो चले आ रहे हैं

उनसे हमारी दीवारें और छते नहीं

हमारी बुनियाद चरमरा रही है।

प्रश्न :

(i) कल हमारी कुटिया में बिन पूछे कौन दाखिल हो जाते थे?

(ii) हमारी बुनियाद क्यों चरमरा रही है?

(iii) 'बुनियाद चरमराने' से कवि का क्या तात्पर्य है?

 

Answer: