| Home> Class-10> विज्ञान >Q 617 |
|---|
Que : 617. सही विकल्प चुनकर लिखिए : (i) चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है । (b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है । (c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है । (d) आयरन लवण एवं जल बनता है । (ii) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है - (a) Na (b) Au (c) Ag (d) Cu (iii) मुकुल द्वारा अलैंगिक जनन किसमें होता है ? (a) अमीबा (b) यीस्ट (c) प्लैज्मोडियम (d) लेस्मानिया (iv) निम्नलिखित में से कौन मानव के मादा जननतंत्र का भाग नहीं है ? (a) अंडाशय (b) गर्भाशय (c) शुक्रवाहिका (d) डिंबवाहिनी (v) लेंस की क्षमता का SI मात्रक है - (a) मीटर (b) सेंटीमीटर (c) डाइऑप्टर (d) मिलीमीटर (vi) मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है - (a) कार्निया (b) परितारिका (c) पुतली (d) दृष्टि पटल (vii) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है - (a) पुतली द्वारा (b) दृष्टि पटल द्वारा (c) पक्ष्माभी द्वारा (d) परितारिका द्वारा (viii) जीवाश्म ईंधन है - (a) कोयला एवं पेट्रोलियम (b) लकड़ी (c) काग़ज (d) प्लास्टिक |
Answer: (i) (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।
|