MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 618

Que : 618. रिक्त स्थान भरिये :

(i) न्यूलैंड्स ने __________ का सिद्धान्त दिया।

(ii) मछली के हृदय में केवल ________ कोष्ठ होते हैं ।

(iii) हरे पौधे अपना _______ स्वयं बनाते हैं ।

(iv) वायवीय श्वसन _______की उपस्थिति में होता है ।

(v) ______ क्रियाएँ मेडुला द्वारा नियंत्रित होती हैं ।

(vi) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन को ______ कहते हैं ।

(vii) विद्युत धारा का SI मात्रक _______ है।

(viii) ______ में ऊर्जा का प्रवाह एक ही दिशा में होता है।

Answer:

(i) अष्टक

(ii) दो

(iii) भोजन

(iv) ऑक्सीजन

(v) प्रतिवर्ती

(vi) निषेचन

(vii) ऐम्पियर

(viii) पारितंत्र