MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 626

Que : 626. न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धान्त की कोई दो सीमाएँ लिखिए ।
Answer:

न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धान्त की सीमाएँ-

(1) यह सिद्धान्त भारी तत्त्वों पर लागू नहीं था।

(2) अक्रियशील उत्कृष्ट गैसों को सम्मिलित करने पर अष्टक सिद्धान्त मेल नहीं खाता।

(3) कुछ असमान तत्त्वों को एक साथ रख दिया गया है।

(4) यह सिद्धान्त केवल कैल्सियम तक लागू होता है।