MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 627

Que : 627. हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते है ।
Answer:

हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से रक्ताल्पता (anaemia) हो जाता है। हमें श्वसन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की प्राप्ति नहीं होगी जिस कारण हम शीघ्र थक जाएंगे। हमारा भार कम हो जाएगा। हमारा रंग पीला पड़ जाएगा। हम कमज़ोरी अनुभव करेंगे।