MP Board Notes
Home> Class-10> विज्ञान >Q 628

Que : 628. स्वपोषी पोषण किसे कहते हैं ?
Answer:

ऐसे जीव जो भोजन के लिए अन्य जीवों पर निर्भर न रहकर अपना भोजन स्वयं संश्लेषित करते हैं स्वपोषी पोषण कहलाते हैं ।

जैसे:- सभी हरे पेड़ पौधे

• यह पोषण केवल हरे भरे पेड़ पौधों में होता है। इस पोषण के लिए कार्बन डाई ऑक्साइड, सूर्य का प्रकाश एवं जल आवश्यक। इसमें भोजन की पाचन की आवश्यकता नहीं होती है ।