जीवविज्ञान

Que : 544. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये -

(i) पौधों की जीवन ______ प्राय जन्तुओं की अपेक्षा अधिक होती है।

(ii) मनुष्य में वृषण ______ स्थित होते हैं ।

(iii) आनुवंशिकी के जनक _______ हैं |

(iv) फीलपाँव रोग _______ के संक्रमण से होता है ।

(v) पेनिसिलिन नामक प्रतिजैविक ______ नामक कवक से प्राप्त होता है।

(vi) स्टेम सेल ________ जैविक कोशिकाएँ हैं।

(vii) इन्टरफेरान छोटे _______ समूह होते हैं|

Answer:

(i) अवधि।

(ii) उदर गुहा के नीचे।

(iii) ग्रेगर जॉन मेंडल |

(iv) Wuchereria bancrofti ।

(v) पेनिसिलिनम

(vi) एक अविभाजित कोशिका।

(vii) प्रोटीन |


MP Board Clas-12 जीवविज्ञान 2022 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012