जीवविज्ञान

Que : 545. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए :

(i) किसी एक ऐसे जीव का नाम लिखिये जो अमर हो।

(ii) AUG कौन सा कोडान है?

(iii) एक महत्वपूर्ण जैव कीटनाशक का नाम बताइये।

(iv) बायो गैस का मुख्य घटक -

(v) जीव संख्या वृद्धि में किस प्रकार के बक्र प्राप्त होते हैं?

(vi) वन / तालाब पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है?

(vii) ऊर्जा प्रवाह के प्रत्येक स्तर पर कितने प्रतिशत ऊर्जा का ह्रास होता है ?

 

Answer:

(i) अमीबा

(ii) प्रारम्भ कोडान

(iii) फंगस

(iv) CH4(मीचेन)

(v) जीवन मृत्यु दर के वक्र

(vi) सीधा

(vii) 10%


MP Board Clas-12 जीवविज्ञान 2022 Notes If Error Please Whatsapp @9300930012