Que : 546. सही विकल्प चुनिये -
(i) निम्नलिखित में किसके द्वारा जीवन की निरंतरता बनी रहती है ?
(a) अनुकूलन
(b) श्वसन
(c) प्रजनन
(d) प्रकाश संश्लेषण
(ii) आवृतबीजियों में भ्रूणपोष होता है -
(a) द्विगुणित
(b) त्रिगुणित
(c) अगुणित
(d) बहुगुणित
(iii) हीमोफिलिया रोग होता है –
(a) X-सहलग्न जीन
(b) Y-सहलग्न जीन
(c) XY-सहलग्न जीन
(d) XXY-सहलग्न जीन
(iv) DNA अंगुलीछापन को सर्वप्रथम विकसित करने वाले वैज्ञानिक थे -
(a) विल्किन्स
(b) इयान विलमुट
(c) एलेक जेफ्री
(d) केरी मुलिस
(v) ऑन्कोजीन की सक्रियता से होने वाले रोग -
(a) तपेदिक
(b) अस्थमा
(c) हैजा
(d) कैन्सर
(vi) पुनर्सयोजी DNA प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पादित प्रथम मानव हार्मोन -
(a) प्रोजेस्ट्रान
(b) इन्सुलिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) थायराक्सीन
(vii) निम्न में से कौन से जीव जीवन में केवल एक बार लैंगिक जनन करता है ?
(a) केले का पौधा
(b) आम का पौधा
(c) टमाटर का पौधा
(d) यूकेलिप्टस का पौधा
Answer: (i) (d), (ii) (a), (iii) (a), (iv) (c), (v) (d), (vi) (b), (vii) (d)